शिवपुरी। जिले के करैरा क्षेत्रांतर्गत आने वाले ग्राम आढऱ में एक युवक आए दिन शराब का आदी होने से नशे में डूबा रहता था यह नशा इतना बढ़ा कि इस युवक ने बीती रात्रि को कुछ ज्यादा ही शराब पी ली और मौत की नींद सो गया। तभी रास्ते में पड़ी लाश को देखकर लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार करैरा क्षेत्र के ग्राम आढऱ निवासी मोहन सिंह रावत उम्र 40 वर्ष आए दिन शराब के नशे में धुत्त रहता था जबकि कई बार ग्राम के लोगों ने भी मोहन को अधिक शराब पीकर उत्पात मचाने के चलते समझाईश दी लेकिन उस पर कुछ असर नहीं हुआ और वह आए दिन अधिक मात्रा में शराब पीने लगा। अधिक शराब के सेवन के कारण बीती शुक्रवार की रात्रि को मोहन ने ग्राम आढऱ के बीच रास्ते पर दम तोड़ दिया। जब सुबह अन्य ग्रामीणजन मार्ग से गुजरे तो मोहन की लाश देखकर भौंचक्के रह गए और तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मामला पंजीबद्घ कर जांच शुरू कर दी है।
Social Plugin