श्रद्धाभाव के साथ मनाई गई महावीर जयंती



शिवपुरी-महावीर जयंती के दिन प्रात: काल की बेला में जैन धर्म के 24 वें तीर्थांकर अहिंसा,ब्रह्मचर्य  के पुजारी एवं जीओ और जीने दो के संदेश वाहक भगवान महावीर स्वामी का श्रृद्धाभाव से भक्ति एवं पूजन रचाया गया। एवं बालक वर्धमान को पालने में बैठाकर झुलाया गया। उक्त जानकारी देते हुए भैया सौमेश जैन बताया कि चन्द्रप्रभू जिनालय सदरबाजार से प्रात: 8:30 बजे भगवान महावीर की शोभा यात्रा निकाली गई। 
 
जो शहर के प्रमुख मार्गो सदर बाजार, माधव चौक, भगवान महावीर स्वामी मार्ग, कीर्ति स्तम्भ, कोतवाली रोड़, कस्टमगेट होते हुए पुन: चन्द्रप्रभू जिनालय पहुंची। जहां श्रृद्धालुओं द्वारा भगवान का पाडुंक शिला पर अभिषेक एवं पूजन किया गया। प्रभावना वितरण किया गया। इस अवसर पर रात्रि बेला में भगवान की आरती की गई एवं देश के मूर्धन्य विद्वान पंडित सुगनचंद शास्त्री द्वारा प्रवचन कर भगवान महावीर की जीवन शैली पर भव्य प्रकाश डाला गया एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। 
 
इस अवसर पर जानकारी देते हुए बताया गया कि गर्मियों में राहगीरों की प्यास को बुझाने के लिए जैन समाजसेवी संस्था द्वारा महावीर जिनालय मुख्य द्वार पर प्याऊ का उदघाटन किया जाएगा। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय में फल एवं विस्किट का वितरण भी किया गया।
 

सदभावना मंच ने किया शोभा यात्रा का स्वागत

सदभावना मंच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा महावीर जयंती के शुभ अवसर पर भगवान महावीर की रजत शोभा यात्रा का भव्य स्वागत भगवान की आरती कर किया गया। इस अवसर पर सदभावना मंच के जिला संयोजक राजू बाथम एवं विद्याराम बघेल, खेमलाल यादव, हजारी प्रसाद पुरोहित, देवेन्द्र बाथम, श्याम लाल नामदेव, सूरज जैन, विनोद जैन, रमेश बाथम आदि लोग उपस्थित थे।