शिवपुरी. जिले के सरकारी स्कूलों में रिक्त पड़े शिक्षकों के पदों पर जुलाई माह से अतिथि के रूप में सेवाएं दे रहे 3 हजार से अधिक अतिथि शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। ये अतिथि शिक्षक अब मार्च माह में भी स्कूलों में सेवाएं देंगे। जबकि पूर्व में इनका कार्यकाल 29 फरवरी को समाप्त होना था। कार्यकाल बढ़ाए जाने के संबंध में विगत 28 फरवरी को वीडियोकॉन्फ्रेंस में भी प्रदेश स्तर से निर्देश जारी किए जा चुके हैं।
कार्यकाल बढ़ाने के पीछे शासन की मंशा है कि विगत 16 फरवरी को सरकारी स्कूलों में हुए प्रतिभा पर्व में डी एवं ई ग्रेड में आए बच्चों के शैक्षणिक स्तर में सुधार किया जा सके। यहां बताना होगा कि वर्तमान में हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री परीक्षाएं आयोजित हो रही हैं जिनमें तकरीबन दो हजार शिक्षकों को बतौर बीक्षक तैनात किया गया है। ऐसे में मार्च माह में नियमित शिक्षक स्कूलों से नदारद रहेंगे और बच्चों के स्तर सुधार की जिम्मेदारी अतिथि शिक्षकों के हवाले रहेगी। एक माह का कार्यकाल बढऩे से अतिथि शिक्षकों में भी खुशी की लहर है।
इनका कहना है
विगत 28 फरवरी को वीडियोकॉन्फ्रेंस में अतिथि शिक्षकों का कार्यकाल 31 मार्च तक जारी रखे जाने के मौखिक निर्देश प्राप्त हुए हैं और संकुल स्तर पर इस संबंध में निर्देश जारी किए जा रहे हैं।
शिरोमणी दुबे,
डीपीसी शिवपुरी