शिवपुरी. शिवपुरी शहर के युवा इन दिनों फिल्म एवं टीव्ही सीरियल्स के माध्यम से अपनी कलाओं का प्रदर्शन कर शिवपुरी शहर का नाम रोशन कर रहे हैं। इसके चलते बीती 19 फरवरी को उमेश भार्गव व दिनेश शर्मा द्वारा दिल्ली में एक शो का आयोजन बरूण खन्ना एवं हसन खांन के मुख्य आतिथ्य में किया गया। उमेश भार्गव एवं हाफ टिकिट मूवीज के डायरेक्टर दिनेश शर्मा ने अपनी क्षेत्रीय प्रतिभाओं को शो के आयोजन के लिए तैयार किया था।
उन प्रतिभागियों द्वारा अपनी-अपनी कलाओं का प्रदर्शन स्कोन ऑडिटोरियल देहली में किया गया। इस शो के आयोजन में शिवपुरी, ग्वालियर, श्योपुर, भरतपुर, देहली, मुम्बई आदि स्थानों के प्रतिभागियों द्वारा अपनी-अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया गया। जिसमें बैस्ट एक्टर का आवार्ड गौरव पाराशर, बैस्ट सिंगर अमोल श्रीवास्तव, बैस्ट कॉमेडी का अवार्ड जयंत शर्मा निवासी शिवपुरी एवं कु. साची ग्वालियर को बैस्ट डांसर के अवार्ड से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि वरूण खन्ना ने उक्त अवसर पर अपनी आने वाली फिल्म कोई अपना सा एवं सीरियल्स में सभी विजेताओं को काम देने की घोषणा की।
जिसमें शिवपुरी शहर के कलाकार राज अवस्थी, राहुल शर्मा, कु. हर्षिता शर्मा को डी.डी वन के सीरियल हम यहां के हैं सिंकदर मैं ब्रेक दे दिया गया है एवं कुछ दृश्य फिल्मांकित भी कर लिए हैं। यह सीरियल बुधवार, गुरूवार को डी.डी वन पर रात्रि 9:30 बजे प्रसारित किया जाता है। सभी कलाकारों ने वरूण खन्ना, हसन खांन, उमेश भार्गव, दिनेश शर्मा, अंश एवं शरद के प्रति आभार व्यक्त किया एवं कहा कि छोटे शहर की प्रतिभाओं को बड़े स्तर पर पहुंचाकर शिवपुरी शहर का गौरव बढ़ाया है।