बैंक ने कहा: सबूत लाओ कि तुम जिंदा हो

0
पोहरी. सुबह दस बजे से बैंक में पेंशन लेने के लिये लाईन में लगे पेंशनधारियों को दोपहर दो बजे तक यह नहीं बताया गया कि उनके खाते में पेंशन की राशि नहीं आई है। बैंक प्रबंधन जहां एक ओर बुजुर्ग पेंशनधारियों को शााल और श्रीफल देकर सम्मान देता है तो दूसरी ओर उन्हे परेशान कर रहा है।
जानकारी के अनुसार दिसम्बर माह से पोहरी अनुविभाग के 46 पेंशनधारियों को पेंशन उनके खातों में नहीं मिली है जबकि उनके द्वारा 17 दिसंबर से पूर्व ही जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर दिया गया था। बैंक प्रबंधन इस पूरे मामले में पिछले दो माह से पेंशनधारियों को आश्वासन देकर चक्कर लगवा रहा है। पेंशनर्स एसोसियन इस मामले में भारतीय स्टेट बैंक महाप्रबंधक पेंशन सेल को भोपाल स्थित कार्यालय में फेक्स के माध्यम से शिकायत भी दर्ज करा चुके हैं, परंतु अभी तक समस्या का कोई हल नहीं निकाला जा सका है। होली का त्यौहार आने में एक हफ्ते का भी समय नहीं रह गया है ऐसे में पेंशनधारियों का कहना है कि यदि होली से पेंशन नहीं आई तो वे बैंक के सामने धरना देगें।

एक ओर सम्मान दूसरी ओर परेशान

17 दिसंबर पेंशनर दिवस पर 75 वर्षीय पेंशनधारियों का सम्मान स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में किया गया था, जिसमें 15 पेंशनधारियों को शाल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया था जिसमें बैंक प्रबंधन के लोग भी शामिल थे। एक ओर तो बैंक पेंशनधारियों को सम्मानित कर रहा है वहीं दूसरी ओर बुजुर्ग पेंशनधारियों की समस्याओं के निराकरण में कोई सहयोग नहीं कर रहा है।

जीवित प्रमाण पत्र देने के बाद भी नहीं मिली पेंशन 
पेंशनधारियों ने चर्चा के दौरान बताया कि १७ दिसंबर तक जीवित प्रमाण पत्र जमा कर चुके हैं परंतु बैंक प्रबंधन की लापरवाही के चलते हमारे खातों में आज तक पेंशन नहीं आई है। माह दिसंबर से मार्च तक चार माह की पेंशन न मिलने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि कई पेंशनधारी तो ऐसे हैं जिनकी जीवन का गुजारा पेंशन पर ही निर्भर है।
 
  • Fact File 
  • कुल पेंशनधारी - 370
  • पेंशन नहीं मिल रही - 46
  • कब से नहीं मिली - दिसम्बर से मार्च तक

हमारे कुछ पेंशनधारियों को पेंशन नहीं मिली है जिसके लिये भोपाल महाप्रबंधक को फेक्स भेजा था परंतु निराकरण नहीं हुआ। अब यदि होली तक पेंशन नहीं आती है तो हम भोपाल तक भी जायेगें।
बालकृष्ण त्रिवेदी 
अध्यक्ष पेंशनर एसो. पोहरी
 
फोटो-फजल मोहम्मद
मैंने दिसंबर माह में ही जीवित प्रमाणपत्र बैंक को उपलब्ध करा दिया था परंतु आज दिनांक तक बैंक से मुझे पेंशन नहीं मिल रही है। चार माह से बिना पेंशन के गुजारा करना पड़ रहा है। 

फजल मोहम्मद, 
रिटा. पटवारी

 


कई बार चक्कर लगाने के बाद भी बैंक वाले कोई जबाब नहीं दे रहे हैं, कल ह चार घंटे लाईन में लगे रहे फिर पता चला कि पेंशन अभी तक नहीं आई है।
 

गया प्रसाद झा, 
रिटा. शिक्षक

 


इनका कहना है
हमने जीवित प्रमाण पत्र भेजे हैं परंतु समस्या ऊपर से है हम कुछ नहीं कर सकते। दो चार दिन में पेंशन मिलना शुरू हो जायेगी।
बी एल मीना
बैंक मैनजर, एसबीआई शाखा पोहरी
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!