शिवपुरी. गत दिवस राजगढ़ में शिक्षकों पर हुई आपराधिक कार्यवाही के अलावा इंदार परीक्षा केन्द क्रमांक 161037 में अनुक्रमांक 121623857 पर परीक्षा दे रही छात्रा जानकी पुत्री मनोहर शर्मा निवासी बारौद परीक्षा के उपरांत केन्द्र से उत्तर पुस्तिका क्रमांक 958219 छुपाकर ले गई। जब कक्ष में तैनात पर्यवेक्षक ममता बघेल व रामवीर मिश्रा ने उत्तर पुस्तिकाओं का मिलान किया तो उक्त उत्तर पुस्तिका वहा से नदारत मिली। जिसके आधार पर इंदार थाने पर छात्रा जानकी शर्मा के खिलाफ 3/4 परीक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में ले लिया है।
आखिर कहां गई उत्तर पुस्तिका ?
यदि इंदार परीक्षा केन्द्र पर तैनात सूत्रों की मानें तो शनिवार की देर शाम ही पुलिस ने गायब हुई उत्तर पुस्तिका बरामद कर ली थी और परीक्षा केन्द्र अध्यक्ष ने संंबंधित उत्तर पुस्तिका का क्रमांक भी थाने में आकर मिलान कर लिया था लेकिन हैरत अंगेज पहलू ये है कि रविवार की दोपहर तक स्थानीय पुलिस अधिकारी कॉपी बरामदगी की बात से स्पष्ट इनकार कर रहे है। ऐसे में यह मामला और अधिक उलझता प्रतीत हो रहा है। यहां विचारणीय पहलू यह भी है कि यदि कॉपी बरामद कर ली गई है तो आखिर क्या कारण है कि उसे छिपाया जा रहा है? यदि कॉपी गायब हुई है और छात्रा के पास से कॉपी की बरामदगी नहीं हो पाई है। आखिर कॉपी गई कहां?
इसे कहते हैं चोरी ऊपर से सीनाजोरी
राजगढ़ परीक्षा केन्द्र पर प्रशासन द्वारा 10 शिक्षकों पर दर्ज कराई गई एफआईआर के मामले में अब शिक्षक संगठन भी मुखर होने लगे है। शिक्षक नेताओं का कहना है कि ग्रामीण परीक्षा केन्द्रों पर दबंगों के आंतक के चलते पुलिसकर्मी तक नकल माफियाओं का शिकार बन रहे है। ऐसे रोजाना इन्ही गांव में जाने वाले शिक्षकों का भयाक्रांत होना लाजमी है। नकल के लिए डयूटी पर तैनात शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर सरासर गलत है और प्रशासन की इस कार्यवाही का शिक्षक सड़को पर उतरकर विरोध करेगें।