शिवपुरी. मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा शिवपुरी के तत्वाधान में एक दिवसीय विशाल जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन आगामी 18 मार्च केा स्थानीय उत्सव वाटिका शिवपुरी पर प्रात: 11 बजे से किया जा रहा है। इस सम्मेलन में होम्योपैथी चिकित्सा सेमीनार के साथ-साथ नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी होगा। साथ अग्रवाल महासभा पुरूष एवं महिला वर्ग की आमसभा भी होगी। जिसमें विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श कर इसकी जानकारी प्रधान कार्यालय को भेजी जाएगी। जहां प्रस्तावों को स्वीकार्यता प्रदान कर उन पर अमल किया जाएगा।
मप्र अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष पी.डी.सिंघल ने बताया कि महासभा के तत्वाधान में अग्रवाल समाज की उन्नति के लिए विभिन्न योजनाऐं तैयार की जा रही है। इसके लिए आपसी विचार-विमर्श एवं रूपरेखा तय करने के लिए जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन करना सुनिश्चित किया गया है। यह सम्मेलन 18 मार्च का उत्सव वाटिका में होगा। जिसमें होम्यापैथी चिकित्सकों का सेमीनार व महासभा की पुरूष एवं महिला वर्ग की आमसभा भी होगी साथ ही इस दौरान नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किया जाएगा।
महासभा के वार्षिक सम्मेलन के दारान विभिन्न प्रस्ताव बनाए जाकर उन पर विचार-विमर्श किए जाऐंगे और इन्हें पूर्ण रूप से अनुमति प्रदान करने के लिए प्रधान कार्यालय को भेजा जाएगा। इस आयोजन में प्रदेश उपाध्यक्ष गिरनार कुमार जैन व महिला उपाध्यक्ष सुश्री शैला अग्रवाल विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल होंगे। वहीं इस सम्मेलन में जिले के पोहरी, बैराढ़, भटनावर, करैरा, नरवर, पिछोर सहित अन्य अंचल से महासभा के पदाधिकारी व सदस्यगण भाग लेकर आयोजन में अपने विचारों को व्यक्त करेंगे।
समिति के उपाध्यक्ष कैलाश नारायण गोयल, कोषाध्यक्ष महेश गोयल, संगठन मंत्री रमेशचंद गुप्ता, जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज जैन व साधना गुप्ता, मंत्री रामकृष्ण अग्रवाल आदि ने अधिक से अधिक संख्या में जिला स्तरीय सम्मेलन में भाग लेने का आग्रह किया है।