शिवपुरी. शहर के शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया महाविद्यालय में इन दिनों ट्यूशन प्रथा का जमकर चलन हो रहा है। जिसके चलते छात्रसंघ में रोष व्याप्त है कि किसी भी प्रकार से ट्यूशनप्रथा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गत कुछ दिनों पूर्व जिला कलेक्टर द्वारा महाविद्यालय में जनभागीदारी समिति की बैठक ली गई थी जिसमें कॉलेज के प्राचार्य तथा जनभागीदारी समिति के सदस्य, छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष राठौर व सचिव राहुल बौहरे भी उपस्थित थे।
जिसमें कलेक्टर से छात्रसंघ अध्यक्ष व सचिव ने की और कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। छात्रसंघ इन मुद्दों में एक मुद्दा ट्यूशनीकरण का जिला कलेक्टर (जनभागीदारी समिति अध्यक्ष) के समक्ष रखा। जिला कलेक्टर ने इस मुद्दे को 03-04 महीने पहले भी कॉलेज प्रशासन में ट्यूशनप्रथा को रोकने के आदेश दिए थे। फिर भी कॉलेज प्रशासन की लापरवाही के चलते आज भी ट्यूशन व्यवस्था बदस्तूर जारी है। अभी भी कलेक्टर ने ट्यूशन को रोकने के आदेश देते हुए कहा कि अगर कॉलेज के प्रोफेसर ट्यूशन पढ़ाते हुए मिलते है तो उन पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। यदि अब प्रोफेसर एक सप्ताह के अंदर ट्यूशन बंद नहीं होंगे तो छात्रसंघ कड़ा रूख अपनाएगा और छात्रसंघ इसे बंद कराने के लिए कारगर कदम उठाएगा। जिससे महाविद्यालय में नियमित रूप से कक्षाऐं लग सके।
सीसीटीवी कैमरे करेंगे प्रोफेसरों की चौकीदारी
विगत दिवस जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष कलेक्टर की अध्यक्षता में आयेाजित बैठक में निर्णय लिया गया कि सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से कॉलेज परिसर में आठ प्रमुख स्थानों पर सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए जाऐंगे। वहीं मुख्य द्वार पर हर समय दो सिक्योरिटी गार्ड तैनात रहेंगे साथ ही छात्रों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखते हुए विधिवत क्लासेज लगेंगे, फर्नीचर की मरम्मत कराकर जलर कराया जाएगा, वहीं सौ नये डयूलडैक्स क्रय किए जाऐंगे, बिजली फिटिंग दुरूस्त की जाएगी, पात्र छात्रों को बुक्स उपलब्ध हो ऐसी व्यवस्था की जाएगी। मैगनेट पर हैवी केचर लगाए जाऐंगे, ट्यूशन पर अंकुश लगाया जाएगा। यह जानकारी विधायक प्रतिनिधि जिनेन्द्र जैन ने प्राचार्य हेतु उच्च शिक्षा विभाग को पत्र लिखने एवं मासिक बैठक का प्रस्ताव भी रखा सभी ने अनुमोदन कर सहमति जताई। इस बैठक में समिति के अध्यक्ष पदेन कलेक्टर जॉन किंग्सली, विधायक प्रतिनिधि जिनेन्द्र जैन, सांसद प्रतिनिधि जूलियर चौहान उपस्थित रहे।