शिवपुरी. मध्यदेशीय अग्रवाल समाज द्वारा आगामी 7-8 अप्रैल 2012 को एक विशाल दो दिवसीय अभूतपूर्व आयोजन परिचय-सम्मेलन एवं क्षेत्रीय अधिवेशन स्थानीय दुर्गामठ विष्णु मंदिर पुरानी रोड शिवपुरी पर आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन की गरिमा को बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथिगणों में गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता, प्रभारी मंत्री के.एल.अग्रवाल, कोलारस विधायक देवेन्द्र जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र जैन, कलेक्टर मुरैना श्री अग्रवाल सहित समाज के वरिष्ठजन को आमंत्रित किया गया है।
जहां इस आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई है। वहीं प्रदेश ही नहीं बल्कि अन्य प्रदेशों के विभिन्न शहरों से अग्रवाल समाज के युवक-युवतियों के पंजीयन फार्मों का आना शुरू हो गया है। यह बात प्रेसवार्ता के माध्यम से अग्रवाल समाज के पदाधिकारी व सदस्यगणों ने संयुक्त रूप से मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला शिवपुरी पर कहा।
मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष श्रेयांस कुमार जैन, महामंत्री दिलीप जैन व समस्त कार्यकारिणी के सदस्यों ने इस कार्यक्रम में परिचय सम्मेलन समिति का गठन किया। जिसमें सम्मेलन के अध्यक्ष गोपालकृष्ण चौधरी, संयोजक सुआलाल किलावनी वालों, रामभरोसी लाल सह-संयोजक, स्वागत अध्यक्ष समिति संयोजक अजीत जैन खतौरा वाले, रामशरण अग्रवाल संयुक्त अध्यक्ष, राजेश गोयल महामंत्री एवं मंत्री दीपक प्रधान,समिति में वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रो.बी.वी.अग्रवाल, उपाध्यक्ष विष्णु अग्रवाल, कैलाश नारायण गोयल, कोषाध्यक्ष महेशचंद्र गोयल, सहमंत्री राकेश गुप्ता, सत्यनारायण बंसल व सह प्रचारमंत्री सुनील गर्ग मामू व अन्य पदाधिकारियों में विष्णु गुप्ता, हरिओम जैन, अनिल गुप्ता छर्च वाले, अजय बंसल व सुरेन्द्र गुप्ता के नेतृत्व में कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उप समितियां बनाई गई है उनमें पंजीयन संयोजक महेन्द्र गोयल ककरौआ वाले, मंच संचालन संयोजक राकेश गोयल माढ़ा वाले, समर्थ अग्रवाल, पत्रिका विज्ञापन संयोजक रमेशचंद गुप्ता, अजय बिन्दल, पत्रिका प्रकाश मण्डल संयोजक बृजबल्लभ अग्रवाल, आवास संयोजक अजय बंसल, भोजन संयोजक मोहनजी सेसई वाले, जल संयोजक द्वारका प्रसाद सिंघल कार्या वाले, चिकित्सा संयोजक डॉ.दिनेश जैन, पत्रिका वितरण संयोजक कमल गुप्ता, पूछताछ कार्यालय संयोजक मथुरा प्रसाद इंदार वाले, जन्म पत्रिका मिलान संयोजक मनीष गुप्ता, सुरक्षा समिति संयोजक गिर्राज सिंघल, प्रचार प्रसार गिरनार कुमार जैन, सुनील कुमार गर्ग मामू, मेल-मिलाप समिति संयोजक पुरूष श्याम लाल प्रधान-महिला संयोजक श्रीमती प्रीति जैन, पाण्डाल एवं मंच व्यवस्था संयोजक दिनेश मंगल कल्लू, वित्त समिति संयोजक महेशचंद गोयल, मेला व्यवस्था संयोजक प्रदीप जी लोहिया को जिम्मेदारी सौंपी गई है।