परिषद की बैठक फिर हुआ हंगामा

शिवपुरी- नगरपालिका परिषद शिवपुरी में शुक्रवार की सुबह आयोजित साधारण सभा की बैठक एक बार फिर हंगामेखेज रही। एजेंडे में शामिल किये गये विभिन्न बिंदुओं पर कांग्रेसी पार्षदों व सांसद प्रतिनिधि ने खुलकर विरोध दर्ज कराया। कांग्रेसियों का आरोप था कि नपाध्यक्ष व नपा प्रशासन द्वारा विकास का नाम देकर एजेंडे में अपने चहेतों को उपकृत करने का खेल खेला जा रहा है।
शुक्रवार की सुबह करीब 11:30 बजे नगरपालिका कक्ष में नपाध्यक्ष रिशिका अष्ठाना, सीएमओ पीके द्विवेदी सहित पक्ष व विपक्ष के अधिकांश पार्षदों की मौजूदगी में एजेंडे का वाचन शुरू किया गया। एजेंडे में सिद्धेश्वर मेला आयोजन, बीआरजीएफ योजना के अंतर्गत पोलो ग्राउण्ड में पवेलियन निर्माण, नवीन बस स्टेण्ड पर बाउण्ड्री बाल का निर्माण, वार्ड 2 में माध्यमिक शाला की बाउण्ड्रीबाल, गांधी पार्क में कम्युनिटी हॉल सहित माधवचौक चौराहे के आसपास सौंदर्यीकरण के लिए 20 लाख रूपये अतिरिक्त स्वीकृति सहित कुछ ङ्क्षबंदुओं पर नेता प्रतिपक्ष रामसिंह यादव व सांसद प्रतिनिधि अन्नी शर्मा के साथ कांग्रेसी पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया और अध्यक्ष पर विकास के मुद्दों को नजर अंदाज कर अपने चहेतों को उपकृत करने के आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की।