शिवपुरी-जिले इंदार थानान्र्तगत सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर 6 लोगो ने मिलकर एक युवक पर जानलेवा हमला बोल दिया। हमले में घायल युवक को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामला विवेचना में ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धर्मेन्द्र पुत्र माधौसिंह यादव उम्र 20 साल निवासी सिंघाराई का बीते रोज गांव के ही निवासी हरवीर यादव, बहादुर यादव, हलके यादव, सतवीर यादव ,नीरज यादव ,राजन यादव से सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर मुंहवाद हो गया। मुंहवाद इतना बडा कि उक्त सभी युवको ने मिलकर धर्मेन्द्र पर लाठी लुहांगी कुल्हाडी से जानलेवा हमला बोल दिया धर्मेन्द्र मौके पर अचेत होकर गिर पड़ा।
युवक को मरा समझ कर उक्त हमलावर मौके से फरार हो गये। धर्मेन्द्र के परिजनों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस थाना इंदार को दी गई एंव धर्मेन्द्र को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने धर्मेन्द्र की फरियाद पर से सभी हमलावरो के खिलाफ अपराध क्रमांक 152/11 धारा 307,147,148,149,323,294, भादवि के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घटना के बाद से सभी आरोपी गांव से फरार बताये जा रहे है।