शिवपुरी- जिले के अमोला थानान्र्तगत सलैया के समीप बीते शाम हुये एक सडक हादसे में एक बालक सहित दो महिलाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि एक बालिका और एक महिला ने ग्वालियर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। वही ढेड दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना इतनी जबर्दस्त थी कि जिसने भी देखा उसके रोंगटे खड़े हो गये। मौके पर खून एंव व्यक्तियों के शरीर के अंग दुर्घटना में कट कर अलग-अलग स्थानों पर पड़े हुये थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रोज शाम के समय दीवट के जंगल में वन विभाग द्वारा निर्माणाधीन बाउण्ड्रीवाल से मजदूरी का कार्य कर लौट रहे आदिवासी मजदूरों से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली क्र. एम पी 33 एम 5413 मजदूरों को छोडने उनके गांव करमई जा रहा था। इसी दौरान सलैया के समीप ट्रेक्टर रोड़ किनारे खड़ा हुआ था तभी पीछे से आ रहे ट्रक यू पी 35 एच 6150 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुये इस ट्रेक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर दे मारी और यह ट्रक असंतुलित होकर पलट गया यह दुर्घटना इतनी जर्वजस्त थी कि ट्रेक्टर ट्राली टूटकर चार अलग-अलग स्थानों में जा गिरा और ट्राली में सवार धनों पत्नी धनीराम आदिवासी उम्र 35 साल, गंजो पत्नी हल्कू आदिवासी उम्र 60 साल शनीदेवा आदिवासी उम्र 8 साल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।
मौके पर चौतरफा खून और दुर्घटना में घायल युवक युवतियों के कटे हाथ और उगली दूर-दूर तक डले दिखाई दिये जिससे यहा चीख पुकार मचने लगी स्थानीय नागरिकों एंव पुलिस द्वारा दुर्घटना में घायल 20 से अधिक लोगो को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जिनमें से ग्वालियर रैफर किये गये प्रीती पुत्री बारेलाल अदिवासी उम्र 12 साल एंव कमला आदिवासी की भी मौत हो गयी है। पुलिस ने मामला संज्ञान में ले लिया है।
पलटे ट्रक में घुसा बाइक सवार
पलटे ट्रक में घुसा बाइक सवार
ट्रक द्वारा ट्रेक्टर ट्रॉली को कुचलने के बाद यह ट्रक समीप में ही जा पलटा इस पलटे ट्रक में पीछे से करैरा निवासी दीपकांत पुत्र प्रेमनारायण शर्मा उम्र 20 साल बाइक पर संतुलन खोने के चलते जा घुसा इसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय से ग्वालियर रैफर किया गया है। जहां इसकी हालत गंभीर बनी हुई है।