शिवपुरी. नव वर्ष का जश्र मनाने के उत्साह में एक युवक ने अपने हाथ का उगली सहित पंजा गवा दिया। यह घटना शहर के ठकु रपुरा क्षेत्र में उस समय घटित हुई जब कोलारस से शिवपुरी अपनी बहन के यहाँ नये साल का जश्र मनाने आये एक युवक के हाथ में धमाका चल गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवीसिंह पुत्र भदई जाटव उम्र 24 साल निवासी नेतवास बीते रोज ठकुरपुरा निवासरत अपनी बहन बंसती के यहंा पर नये साल का जश्र मनाने के लिये आया था। इसी दौरान रात्रि करीब 11 बजे देवी सिंह ने एक धमाका जलाकर फेका जब यह धमाका कुछ देर तक नहीं चला तो देवसिंह ने उसे अपने हाथ में उठा लिया। धमाका हाथ में उठाते ही एकाएक चल गया। जिससे देवसिंह के हाथ का उगली सहित पंजा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर उपस्थित लोगो द्वारा युवक को उपचार को युवक को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।