शिवपुरी-भारत विकास परिषद की 'वीर तात्याटोपे" शाखा द्वारा नव वर्ष का शुभारंभ तुलसी पौध वितरण से किया गया। शाखा सदस्यों द्वारा नगर के पटेल नगर टी वी टावर रोड पर घर-घर जाकर गृह स्वामियों को तुलसी के पौधों का वितरण कर उन्हें नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं।
अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत शाखा के अध्यक्ष सुरेश चन्द्र शर्मा, सचिव धर्मेन्द्र अग्रवाल, संयोजक राजकुमार मंगल, सुरेश कुमार बंसल, हरिओम अग्रवाल, अनिल कुमार अग्रवाल, देवेन्द्र कुमार पालीवाल सहित अन्य सदस्य प्रात: पटेल नगर जहां शाखा सदस्यों द्वारा घर-घर जाकर उनके गृह स्वामियों को तुलसी के पौध दिए तथा परिजनों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम संयोजक राज कुमार मंगल ने बताया कि भारत विकास परिषद के पर्यावरण प्रकल्प के अन्तर्गत तुलसी पौध का वितरण किया जाना एक प्रमुख प्रकल्प हैं।
उन्होंने बताया कि हमारी संस्कृति में हर घर में तुलसी का पौधा होना आवश्यक है। जहां तुलसी घर में पूज्यनीय होती है वहीं हमारी परम्पराओं तथा वैज्ञानिक द्रष्टि से भी वातावरण को प्रदूषित होने से बचाती है। तुलसी न केवल आयुर्वेदिक औषधि के काम में आती है बल्कि आक्सीजन को भी प्रवाहित करने में प्रमुख भूमिका निभाती है। उन्होंने हर गृह वासियों से तुलसी के पौध को संरक्षित रखने की भी अपील की।