पुत्री को परीक्षा दिलाने जा रहे पिता की दुर्घटना में मौत
शिवपुरी. जिले के सुरवाया थाना क्षेत्रांतर्गत एक पिता अपनी पुत्री को एस.एस.सी. की परीक्षा दिलाने के लिए बाईक पर बिठाकर ग्वालियर जा रहा था कि तभी बाईक का संतुलन बिगड़ गया और असंतुलित होकर बाईक फिसल गई जिससे मौके पर ही पिता की मौत हो गई जबकि पुत्री घायल है। जिसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम तिघारी थाना भौंती निवासी सूर्यदास पुत्र हक्की राम लोधी उम्र 45 वर्ष अपनी पुत्र कुं.वर्षा को एस.सी.सी. की परीक्षा दिलाकर बाईक से घर से निकला और शिवपुरी जाकर ट्रेन से ग्वालियर पहुंचने की योजना बनाई लेकिन भाग्य को कुछ और ही मंजूर था जब पिता-पुत्री दोनों बाईक पर सवार होकर शिवपुरी आ रहे थे कि तभी सुरवाया के निकट सूर्यदास की बाईक असंतुलित होकर फिसल गई और हाईवे पर हुई इस दुर्घटना में मौके पर ही पिता सूर्यदास ने दम तोड़ दिया जबकि पुत्री वर्षा घायल है। जिसे उपचार हेतु राहगीरों द्वारा जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। पुलिस ने मामला विवेचना में ले लिया है।
पुलिस ने दबोचे दो सटोरिए
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम तिघारी थाना भौंती निवासी सूर्यदास पुत्र हक्की राम लोधी उम्र 45 वर्ष अपनी पुत्र कुं.वर्षा को एस.सी.सी. की परीक्षा दिलाकर बाईक से घर से निकला और शिवपुरी जाकर ट्रेन से ग्वालियर पहुंचने की योजना बनाई लेकिन भाग्य को कुछ और ही मंजूर था जब पिता-पुत्री दोनों बाईक पर सवार होकर शिवपुरी आ रहे थे कि तभी सुरवाया के निकट सूर्यदास की बाईक असंतुलित होकर फिसल गई और हाईवे पर हुई इस दुर्घटना में मौके पर ही पिता सूर्यदास ने दम तोड़ दिया जबकि पुत्री वर्षा घायल है। जिसे उपचार हेतु राहगीरों द्वारा जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। पुलिस ने मामला विवेचना में ले लिया है।
पुलिस ने दबोचे दो सटोरिए
शिवपुरी. शहर में पुलिस ने सटोरिओं के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है ऐसा जान पड़ता है अभी बीते कुछ दिनों पूर्व ही कमलागंज से मय सट्टे की पर्ची व नगदी सहित दो युवकों को पकड़ा गया था इसके बाद भी सटोरिओं को हाथ नहीं लगे और यह कारोबार बदस्तूर जारी है। इस संबंध में एक बार फिर पुलिस को सटोरियों द्वारा काउण्टर लगाकर सट्टा खिलाए जाने की सूचना मिली पर जब पुलिस ने दबिश दी तो मौके से दो और सटोरियों को पकड़ लिया गया। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कमलागंज क्षेत्र में सटोरियों के फड़ लगे होने की सूचना पुलिस को मुखबिरों द्वारा मिलती रहती है इसी क्रम में गत दिवस पुलिस को सरेआम सट्टे की पर्ची काटने वाले दो सटोरियों की सूचना मिली तो पुलिस ने घेराबंदी कर इन्हें पकडऩे के लिए दबिश दी और मौके से ही दो सटोरियों को मय सट्टा की पर्ची व नगद राशि सहित पकड़ लिया गया इनमें एक दीपक पुत्र रामजी लाल शर्मा निवासी कमलागंज जबकि दूसरा रामजीलाल पुत्र गेंदालाल जाटव निवासी प्रजापति मोहल्ला शिवपुरी बनातए गए है। तलाशी लेने पर पुलिस ने इनके पास से सट्टे की पर्सी व 240 और 510 रूपये नगद प्राप्त किए। इन दोनों के ही विरूद्ध ध्रुत क्रीड़ा अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
पत्नी को लेने आए दामाद को सास-ससुर ने धुना
प्राप्त जानकारी के अनुसार कमलागंज क्षेत्र में सटोरियों के फड़ लगे होने की सूचना पुलिस को मुखबिरों द्वारा मिलती रहती है इसी क्रम में गत दिवस पुलिस को सरेआम सट्टे की पर्ची काटने वाले दो सटोरियों की सूचना मिली तो पुलिस ने घेराबंदी कर इन्हें पकडऩे के लिए दबिश दी और मौके से ही दो सटोरियों को मय सट्टा की पर्ची व नगद राशि सहित पकड़ लिया गया इनमें एक दीपक पुत्र रामजी लाल शर्मा निवासी कमलागंज जबकि दूसरा रामजीलाल पुत्र गेंदालाल जाटव निवासी प्रजापति मोहल्ला शिवपुरी बनातए गए है। तलाशी लेने पर पुलिस ने इनके पास से सट्टे की पर्सी व 240 और 510 रूपये नगद प्राप्त किए। इन दोनों के ही विरूद्ध ध्रुत क्रीड़ा अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
पत्नी को लेने आए दामाद को सास-ससुर ने धुना
शिवपुरी. शहर के देहात थानांतर्गत आने वाले राघवेन्द्र नगर में बीते रोज एक पति अपनी पत्नी को लेने शिवपुरी आया हुआ था कि तभी घर में उसका सास-ससुर से मुंहवाद हो गया और इस मुंहवाद ने इतना बड़ा रूप ले ले लिया कि सास-ससुर ने मिलकर दामाद की धुनाई कर डाली। जैसे-तैसे बचकर गए दामाद ने अपने साथ हुए घटनाक्रम की सूचना देहात थाना पुलिस को दी जहां से उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रताप सिंह पुत्र हरूआराम परिहार उम्र 27 वर्ष निवासी करैरा हाल निवासी ग्वालियर गत रोज शिवपुरी स्थित राघवेन्द्र नगरी में अपनी ससुराल में पत्नी को लेने आया हुआ था। इसी दौरान उसका विवाद ससुर मुरारी लाल आदिवासी, सास पतो बाई से हो गया और मुंहवाद इतना बढ़ा कि मारपीट तक पहुंच गया जहां सास-ससुर ने मिलकर ही अपने दामाद की पिटाई शुरू कर दी। मारपीट में प्रताप के सिर में गंभीर चोटें आई और जैसे-तैसे वह मौके से भागकर सीधा देहात थाना पहुंचा जहां अपनी आपबीती सुनाई। प्रताप ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी रजनी को लेने के लिए शिवपुरी आया हुआ था लेकिन उसके सास-ससुर ने पत्नी रजनी को उसके साथ नहीं भेजा और उल्टा मुंहवाद करते हुए मारपीट करने लगे। जबाब में पत्नी ने बताया कि उसका पति उसे ठीक से नहीं रखता इसलिए वह ससुराल नहीं जाना चाहती और दहेज की प्रताडऩा के चलते पति के खिलाफ केस भी कर दिया है जो न्यायालय में विचाराधीन है। बताया गया है कि इसी प्रकरण को लेकर प्रताप शिवपुरी आया था और मुंहवाद होकर प्रताप की सास-ससुर ने ही पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है।
इण्डस्ट्रीयल एरिया में तेल मिल से हजारों की चोरी
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रताप सिंह पुत्र हरूआराम परिहार उम्र 27 वर्ष निवासी करैरा हाल निवासी ग्वालियर गत रोज शिवपुरी स्थित राघवेन्द्र नगरी में अपनी ससुराल में पत्नी को लेने आया हुआ था। इसी दौरान उसका विवाद ससुर मुरारी लाल आदिवासी, सास पतो बाई से हो गया और मुंहवाद इतना बढ़ा कि मारपीट तक पहुंच गया जहां सास-ससुर ने मिलकर ही अपने दामाद की पिटाई शुरू कर दी। मारपीट में प्रताप के सिर में गंभीर चोटें आई और जैसे-तैसे वह मौके से भागकर सीधा देहात थाना पहुंचा जहां अपनी आपबीती सुनाई। प्रताप ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी रजनी को लेने के लिए शिवपुरी आया हुआ था लेकिन उसके सास-ससुर ने पत्नी रजनी को उसके साथ नहीं भेजा और उल्टा मुंहवाद करते हुए मारपीट करने लगे। जबाब में पत्नी ने बताया कि उसका पति उसे ठीक से नहीं रखता इसलिए वह ससुराल नहीं जाना चाहती और दहेज की प्रताडऩा के चलते पति के खिलाफ केस भी कर दिया है जो न्यायालय में विचाराधीन है। बताया गया है कि इसी प्रकरण को लेकर प्रताप शिवपुरी आया था और मुंहवाद होकर प्रताप की सास-ससुर ने ही पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है।
इण्डस्ट्रीयल एरिया में तेल मिल से हजारों की चोरी
शिवपुरी 4 दिसम्बर का. शहर के देहात थानांतर्गत आने वाले इण्डस्ट्रीयल एरिया क्षेत्र में बीती रात्रि चोरों ने धावा बोलकर एक तेल मिल से हजारों रूपये की सामग्री पर हाथ साफर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरी की घटना की जानकारी लगते ही तेल मिल मालिक मौके पर पहुंचा और चोरी की घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई। पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार केदारी लाल पुत्र रामजी लाल गुप्ता निवासी कृष्णपुरम कॉलोनी का इण्डस्ट्रीयल एरिया में तेल मिल है। इस मिल पर बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर यहां के आठ इण्डेन कंपनी के गैस सिलेण्डर एवं अन्य उपयोगी सामग्री चुराकर फरार हो गए। घटना की जानकारी लगते ही श्री गुप्ता तेल मिल पहुंचे और वहां सामान अस्त व्यस्त व सिलेण्डर गायब देख तुरंत देहात थाना पुलिस को सूचित किया। जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना करते हुए पूछताछ की और अज्ञात चोरों के विरूद्ध प्रकरण कर मामले की जांच शुरू कर दी।
ट्रॉली पटली युवक की मौत
ट्रॉली पटली युवक की मौत
शिवपुरी 4 दिसम्बर का. जिले के नरवर थाना क्षेत्रांतर्गत मण्डी प्रांगण में एक ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे इसकी चपेट में आए एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जगदीश पुत्र मोतीलाल लोधी उम्र 32 वर्ष निवासी सिलानगर सीहोर ट्रेक्टर क्रमांक एम.पी.33 ए 6772 पर सवार होकर नरवर मण्डी में आया हुआ था। इसी दौरान रात्रि तरीब साढ़े 11 बजे ट्रेक्टर चालक ट्रेक्टर को बैक कर रहा था तभी ट्रेक्टर असंतुलित हो गया और वह पलट गया जिससे उसमें सवार जगदीश की मौके पर ही ट्रॉली के नीचे दबने से मौत हो गई। पुलिस ने लाश को पीएम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
ट्रेक्टर व ट्रक की भिड़ंत पुलिस ने किया दोनों पक्षों पर मामला दर्ज
शिवपुरी 5 दिसम्बर का. इन्दौर से शिवपुरी की ओर आ रहे ट्रक क्रमांक एम पी 06 ई 3105 ने पूरनखेड़ी के पास टे्रक्टर में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर में ट्रेक्टर मालिक केशरी धाकड़ को गंभीर चोट लगी। ट्रेक्टर में भिड़ंत करके सीधा ट्रक निकल गया। इस पर आक्रोशित हुए ग्रामीणों ने गैस हाउस पर ट्रक को पकड़ लिया और ड्रायवर हरिओम शर्मा व उसके स्टाफ की मारपीट कर दी।
इस पर ड्रायवर ने आकर कोलारस थाने में ट्रेक्टर मालिक केशरी धाकड़ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने हरिओम शर्मा की रिपोर्ट पर केशरी धाकड़ के खिलाफ धारा 279,337 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया। इसके बाद केशरी धाकड़ ने ट्रेक्टर चालक हरिओम शर्मा के खिलाफ आकर पुलिस में शिकायत की जिस पर पुलिस ने धारा 341,323 के तहत मामला दर्ज करके ट्रक को जब्त कर लिया है। पुलिस ने ट्रेक्टर को जमानत पर तुरंत छोड़ दिया। नगर निरीक्षक कोलारस सुरेश बाबू शर्मा ने बताया कि हाईवे पर होने वाली दुर्घटनाओं के संबंध में पुलिस को सूचना दिया जाना आवश्यक है और स्वयं मारपीट करने से तनाव की स्थिति बनती है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जगदीश पुत्र मोतीलाल लोधी उम्र 32 वर्ष निवासी सिलानगर सीहोर ट्रेक्टर क्रमांक एम.पी.33 ए 6772 पर सवार होकर नरवर मण्डी में आया हुआ था। इसी दौरान रात्रि तरीब साढ़े 11 बजे ट्रेक्टर चालक ट्रेक्टर को बैक कर रहा था तभी ट्रेक्टर असंतुलित हो गया और वह पलट गया जिससे उसमें सवार जगदीश की मौके पर ही ट्रॉली के नीचे दबने से मौत हो गई। पुलिस ने लाश को पीएम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
ट्रेक्टर व ट्रक की भिड़ंत पुलिस ने किया दोनों पक्षों पर मामला दर्ज
शिवपुरी 5 दिसम्बर का. इन्दौर से शिवपुरी की ओर आ रहे ट्रक क्रमांक एम पी 06 ई 3105 ने पूरनखेड़ी के पास टे्रक्टर में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर में ट्रेक्टर मालिक केशरी धाकड़ को गंभीर चोट लगी। ट्रेक्टर में भिड़ंत करके सीधा ट्रक निकल गया। इस पर आक्रोशित हुए ग्रामीणों ने गैस हाउस पर ट्रक को पकड़ लिया और ड्रायवर हरिओम शर्मा व उसके स्टाफ की मारपीट कर दी।
इस पर ड्रायवर ने आकर कोलारस थाने में ट्रेक्टर मालिक केशरी धाकड़ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने हरिओम शर्मा की रिपोर्ट पर केशरी धाकड़ के खिलाफ धारा 279,337 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया। इसके बाद केशरी धाकड़ ने ट्रेक्टर चालक हरिओम शर्मा के खिलाफ आकर पुलिस में शिकायत की जिस पर पुलिस ने धारा 341,323 के तहत मामला दर्ज करके ट्रक को जब्त कर लिया है। पुलिस ने ट्रेक्टर को जमानत पर तुरंत छोड़ दिया। नगर निरीक्षक कोलारस सुरेश बाबू शर्मा ने बताया कि हाईवे पर होने वाली दुर्घटनाओं के संबंध में पुलिस को सूचना दिया जाना आवश्यक है और स्वयं मारपीट करने से तनाव की स्थिति बनती है।