शिवपुरी. महिला एंव बाल विकास विभाग द्वारा जिले में संचालित विभिन्न एकीकृत बाल विकास परियोजना के तहत आगंनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पदों के लिए अन्तिम चयन सूची बैठक उपरान्त जिला स्तरीय आपत्ति निराकरण समिति द्वारा जारी की गई है।
महिला एवं बाल विकास शिवपुरी की जिला कार्यक्रम अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार नरवर परियोजना के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र बेरखेड़ा हेतु सहायिका के रूप मे श्रीमति मालती जाटव पत्नि महेश कुमार, नरवर के वार्ड क्र. 7 में कार्यकर्ता के लिए कु. ललिता जैन पुत्री सुरेश जैन, शिवपुरी परियोजना ग्रामीण के तहत आंगनवाड़ी केन्द्र जमोनिया में कार्यकर्ता के लिए श्रीमति उषा यादव पत्नि नबाव सिंह, आगंनवाड़ी केन्द्र टेंहठा हिम्मतगढ़ में सहायिका के लिए श्रीमति सरीता धाकड़ का परियोजना बदरवास के तहत आंगनवाड़ी केन्द्र सैमरी खुर्द में कार्यकर्ता के लिए श्रीमति वन्दना शर्मा पत्नि मुकेश शर्मा, परियोजना पोहरी के तहत डाबरपुरा आंगनवाड़ी केन्द्र में सहायिका के लिए कु. आशा यादव का चयन किया गया है। इसी प्रकार आंगनवाड़ी केन्द्र कालामढ़ में सहायिका पद के लिए श्रीमति देवकी पत्नि साहबसिंह , आगनवाड़ी केन्द्र दरगवां में उपआंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए श्रीमति सोमवती यादव पत्नि जापान सिंह, आंगनवाड़ी केन्द्र जरीयाकलां में कार्यकर्ता के लिए श्रीमति प्रियंका शर्मा, कोलापुर केन्द्र में कार्यकर्ता के लिए श्रीमति अनीता शर्मा पत्नि बलराम शर्मा, केन्द्र सरवानी में कार्यकर्ता के लिए श्रीमति सरस्वती केन्द्र धींगपुर केन्द्र में कार्यकर्ता के लिए श्रीमति रजनीश्रीवासका, परियोजना करैरा के तहत करैरा के वार्ड क्रं. 15 सहायिका के लिए श्रीमति लक्ष्मी परिहार, केन्द्र जुझाई में कार्यकर्ता के लिए श्रीमति ममता कुशवाह, केन्द्र जुगाह मे कु. आरती सिकरवार पुत्री लालसिंह, केन्द्र गोरा में कार्यकर्ता के लिए श्रीमति किरण गुप्ता, वार्ड क्र. 11 में कार्यकर्ता के लिए श्रीमति रानी गुप्ता, केन्द्र जनकपुर दुमदुमा में कार्यकर्ता के लिए श्रीमति आशा गुर्जर पत्नि नरेन्द्र गुर्जर आदि शामिल है।