शिवपुरी. पूर्व सांची विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री प्रभूराम चौधरी के पिता का निधन लम्बी बीमारी के चलते गत 28 नवम्बर को गया था। पूर्व मंत्री के पिता के निधन पर शिवपुरी में कांग्रेस नेता अजयराज शर्मा ने कांग्रेसियों के साथ शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन अपने निज-निवास पर किया। जहां कांग्रेस नेता अजयराज शर्मा ने दो शब्दों में शोक व्यक्त करते हुए कहा कि स्व.चौधरी बड़े ही महान एवं समाजसेवी व्यक्ति थे जिन्होंनें हरिजनों के उद्धार के लिए कई योजनाऐं संचालित की।
उन्हीं के सतकर्मों का आशीर्वाद प्राप्त कर उनके पुत्र प्रदेश में सर्वहारा वर्ग के कल्याणमयी कार्य कर रहे है। शोक संवेदना व्यक्त करने वालें में पृथ्वीराज आसपुर, जगमोहन सिंह सेंगर, पूर्व विधायक बैजन्ती वर्मा, रामकली चौधरी अध्यक्ष जनपद पंचायत पोहरी, डॉ.के.एल.राय, सेठ मातादीन दानी, पार्षद रघुवीर कुशवाह, वीरेन्द्र शिवहरे, बृजेन्द्र पडऱया, मदन देशवारी, अमृत लाल चौधरी, संदीप भदौरिया, अजय रूहानी, मनोज भार्गव, राईन समाज के अध्यक्ष शहजाद खांन पहलवान आदि सहित शहर के गणमान्य नागरिक एवं कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।