शिवपुरी- व्यवसायिक परीक्षा मण्डल भोपाल द्वारा प्रदेश भर में लगभग 90 हजार शिक्षकों की भर्ती की नियुक्ति की जाना है इसके लिए विज्ञप्तियां प्रकाशित कर अभ्यार्थियों ने अपने-अपने आवेदन भी भेजे है। इस भर्ती परीक्षा की शुरूआत आज 4 दिसम्बर को पहले चरण में शिवपुरी जिला मुख्यालय पर संविदा शाला शिक्षक श्रेणी-1 की परीक्षा आयोजित की गई जिसमें जिले भर के हजारों परीक्षार्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया। इस अवसर पर नकल रोकने के लिए दल गठित किया गया जिसकी निगरानी सतत बनी रही। जिला मुख्यालय के आधा दर्जन केन्द्रों पर प्रात: 10 बजे से प्रारंभ हुई परीक्षा 12:45 बजे संपन्न हुई।
इन केन्द्रों पर हुई परीक्षाऐं
कार्यालय कलेक्टर जिला शिवपुरी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बताया गया कि संविदा शाला शिक्षक श्रेणी-1 की परीक्षाऐं जिला मुख्यालय के 6 केन्द्रों पर आयोजित की गई जिसमें शासकीय उ. माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1कोतवाली रोड़ शिवपुरी, शासकीय उ. माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 कोतवाली रोड़ शिवपुरी, शा. कन्या उ. मा. विद्यालय कोर्ट रोड़ शिवपुरी, आई.टी.आई. झांसी रोड़ शिवपुरी, शा. स्नात्कोत्तर महाविधालय फिजिकल रोड़ शिवपुरी और शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी केन्द्र शामिल रहे। इन सभी परीक्षा केन्द्रों पर हजारों परीक्षार्थियों ने शिक्षक बनने के लिए परीक्षा दी। जिला कलेक्टर जॉन किंग्सली ने इन सभी केन्द्रों पर परीक्षा सुचारू रूप से संचालित करने के लिए प्रेक्षक एवं उडऩदस्ता दल गठित किया था जो समस्त परीक्षा केन्द्रो पर सतत निरीक्षण करता रहा।