SHIVPURI NEWS - मुख्यमंत्री ने शिवपुरी वालों की तरफ से प्रधानमंत्री का आभार जताया

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि, राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) की तकनीकी समिति ने शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क को प्रदेश का 8वाँ टाइगर रिजर्व घोषित करने के प्रस्ताव को तकनीकी स्वीकृति दे दी है। प्राधिकरण ने इस राष्ट्रीय उद्यान में एक नर और मादा बाघिन छोड़ने का भी फैसला किया है।

यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश प्रगति के साथ पर्यावरण से जुड़ी उपलब्धियों के नित नए अध्याय लिख रहा है। टाइगर रिजर्व के लिए तकनीकी मंजूरी प्रदान करने हेतु यशस्वी प्रधानमंत्री जी का मध्य प्रदेश के समस्त नागरिकों की तरफ से हार्दिक अभिनंदन व आभार व्यक्त करता हूं।