BHIND से BHOPAL आए दो लड़कों की रोड एक्सीडेंट में मौत

मध्य प्रदेश के भिंड जिले से पासपोर्ट बनवाने के लिए भोपाल आए दो लड़कों को Pushp Travels की बस ने पीछे से टक्कर मार दी और 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गई। रोड एक्सीडेंट में दोनों लड़कों की मृत्यु हो गई है। यह एक्सीडेंट शहर के सबसे हाई ट्रैफिक वाले इलाके डीबी मॉल के सामने वाली रोड पर, एमपी नगर में होटल आर्च मैनोर के नजदीक हुआ। 

हाई स्पीड बस पीछे से आई और घसीटते हुए ले गई

भोपाल पुलिस ने बताया कि भिंड से पुष्कर शाजापुरकर और ओसामा खान विदेश यात्रा के लिए पासपोर्ट बनवाने भोपाल आए थे। यहां वह अपने किसी परिचित किया ठहरे हुए थे। उनकी बाइक लेकर दोनों पासपोर्ट ऑफिस जा रहे थे। भोपाल शहर की अत्यंत व्यस्ततम मार्ग में से एक एमपी नगर चौराहा से डीबी मॉल चौराहा की तरफ होटल आर्च मैनोर के सामने पुष्प ट्रेवल्स की बस में बाइक में पीछे से टक्कर मारी। इसके कारण बस का बंपर टूट गया और बाइक उसमें फंस गई। ड्राइवर ने बस को रोक नहीं बल्कि (HIT AND RUN) स्पीड और ज्यादा तेज कर दी। इस दौरान एक अन्य व्यक्ति को भी टक्कर मार दी। बाइक को 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। इस रोड एक्सीडेंट में दोनों लड़कों की मृत्यु हो गई है। 

BUS NUMBER MP04 PA 2336 ACCIDENT, HIT AND RUN, 2 लड़कों की मौत

Pushp Travels Bhopal की जिस बस ने टक्कर मारी, पुलिस का कहना है कि, वह बस एक प्राइवेट स्कूल में विद्यार्थियों को लाने ले जाने के लिए, एग्रीमेंट में है। पुलिस ने बस का नंबर MP04 PA 2336 बताया है। पुलिस ने यह नहीं बताया कि बस को चलाने वाला ड्राइवर, पुष्प ट्रेवल्स का कर्मचारी है या फिर प्राइवेट स्कूल का। पुलिस ने यह भी नहीं बताया कि एक्सीडेंट के समय स्कूल बस में बच्चे थे या नहीं। बस कहां से आ रही थी और कहां जा रही थी और क्यों इस रोड पर आ गई थी, पुलिस को कोई जानकारी नहीं है। पुलिस ने रोड एक्सीडेंट का केस फाइल करके दोनों लड़कों की डेड बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है।