मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर ने राज्य वन सेवा परीक्षा 2023( State Forest Service Exam 2023 के संबंध में शुद्धिपत्र( Corrigendum) जारी कर दिया है उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने शुद्धि पत्र क्रमांक 02/33/2023 दिनांक 15 जनवरी 2024 को राज्य वन सेवा परीक्षा 2023 जारी किया है यह शुद्धि पत्र विज्ञापित पदों हेतु मुख्युख्य भाग एवं प्राविधिक भाग की जानकारी के लिए जारी किया गया है
निर्णय आने के उपरांत वह अपने संबंधित वर्ग अन्य पिछड़ा वर्ग या अनारक्षित में रोके गए 13% पद के विरुद्ध ही चयनित होंगे ना कि पूर्व घोषित हो चुके 87% पद के विरुद्ध