भारत सरकार ,पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, भारत मौसम विज्ञान विभाग ,मौसम केंद्र लखनऊ ने आज दिनांक 17 जनवरी 2024 को अयोध्या धाम मौसम पूर्वानुमान बुलेटिन जारी किया है पूर्वानुमान वैधत मौसम पूर्वानुमान प्रत्येक दिन सुबह 8:30 बजे से अगले दिन सुबह 8:30 बजे तक के लिए वैध है 22 जनवरी को अयोध्या धाम का मौसम कैसा रहेगा उल्लेखनीय है IMD,भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान बुलेटिन के अनुसार अयोध्या धाम में दिनांक 22 जनवरी को आसमान मुख्यतः साफ रहने एवं सुबह के समय को कुहासा /कोहरा (200 से 800 m दृश्यता ) पड़ने की संभावना है 22 जनवरी को न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री के बीच रहने की संभावना है जबकि अधिकतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है 20 और 21 जनवरी के लिए कोई चेतावनी नहीं अगर आप अयोध्याधाम जाने की तैयारी में है तो दिनांक 20 और 21 जनवरी का मौसम भी जान लें भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा 20 और 21 जनवरी के लिए भी कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है इन दोनों दिनों को भी ,22 जनवरी के जैसा ही मौसम रहने का अनुमान है.
AYODHYA WEATHER FORECAST - अयोध्या जा रहे हैं तो पहले जान लें कि 22 जनवरी को मौसम कैसा रहेगा
1/18/2024
0