SHIVPURI NEWS- दोषरहित वोटर लिस्ट तैयार करना BLO की जिम्मेदारी- पंजीकरण अधिकारी ने कहा

पिछोर।
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सारांश समीक्षा 2023 की अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया। इस मौके पर विधानसभा क्षेत्र पिछोर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पंजीकरण अधिकारी विजेंद्र यादव की अध्यक्षता मे बूथ लेवल ऑफिसर की बैठक नवीन SDM कार्यालय पिछोर के भवन में आयोजित की गई।

पंजीकरण अधिकारी विजेन्द्र यादव ने कहा कि जिन बीएलओ के द्वारा सारांश समीक्षा 2023 के दौरान अच्छा कार्य किया गया है उनको 25 जनवरी मतदाता दिवस एवं गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही कहा कि त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने की जिम्मेदारी बीएलओ की है। सही दस्तावेज लेकर मतदाता सूची को शुद्ध करें।

बैठक में बताया गया कि निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए तैयारी प्रारंभ कर दी है, जिसके क्रम में प्रथम चरण त्रुटिरहित मतदाता सूची को तैयार करना होता है। सहायक पंजीकरण अधिकारी ने बताया कि जितने भी मतदाता आधार सीडिंग से शेष हैं उनको तत्काल लिंक करने का कार्य किया जाए तथा जितनी भी DSE, पीएसई एवं ब्लेक इन व्हाईट फोटो बचे हैं उनको भी तत्काल दुरस्त कर त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करें।