कर्नाटक। कर्नाटक के गडग जिले में एक निर्दयी टीचर ने चौथी क्लास के छात्र की हत्या कर दी। टीचर ने पहले छात्र की पिटाई की। फिर उसे स्कूल की पहली मंजिल से धक्का दे दिया। इससे छात्र की मौत हो गई।
पुलिस ने बच्चे के परिवार की शिकायत पर टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गडक जिले के सीनियर SP शिवप्रकाश देवराजू ने बताया कि मामला हगली गांव के आदर्श प्राथमिक विद्यालय का है। आरोपी कॉन्ट्रैक्ट टीचर था। उसका नाम मुथप्पा है। मृतक छात्र का नाम भरत था। उसकी उम्र 10 साल थी। टीचर ने पहले छात्र फावड़े से पीटा
पुलिस के मुताबिक आरोपी टीचर ने छात्र भरत की मां की भी पिटाई की थी, जो स्कूल में एक शिक्षिका भी हैं। फिलहाल उनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस पिटाई का कारण पता करने में जुटी है। फिलहाल आरोपी टीचर फरार है।
Social Plugin