BF पढ़ाई के बहाने घर आया, आबरू लूट के ले गया- BHOPAL NEWS

भोपाल।
राजधानी के छोला मंदिर थाना क्षेत्र में छात्रा के बॉयफ्रेंड ने छात्रा को कमरे में बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपित भी नाबालिग है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने छात्रा के साथ पढ़ने वाले छात्र को दुष्कर्म, पोक्सो एक्ट के तहत अभिरक्षा में ले लिया है।

छोला मंदिर थाना पुलिस के मुताबिक क्षेत्र में रहने वाल 17 वर्षीय किशोरी 11 वीं कक्षा में पढ़ती है। उसके साथ पढ़ने वाले किशोर ने छात्रा से परीक्षा की तैयारी मिलकर करने की बात कही थी। छात्रा इसके लिए तैयार हो गई। लेकिन 17-18 दिसंबर की रात करीब ढाई बजे किशोर छात्रा के कमरे में पढ़ाई के बहाने से पहुंचा। इसके बाद कमरे का दरवाजा बंद कर उसने छात्रा को धमकाया और उसके साथ ज्यादती की। 

डर के कारण घटना के बारे में छात्रा ने किसी को नहीं बताया। उधर सहपाठी जब दोबारा उस पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा, तो छात्रा ने घटना के बारे में स्वजन को बता दिया। इसके बाद मामले की शिकायत थाने में कर दी गई।