शहर के युवाओं ने मतदाताओं को जागरूक करने बनाई शॉर्ट फिल्म मतदान एक प्रेम कथा रिलीज | SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। चुनावों में हरेक मतदाता अपने मत का प्रयोग करें और मतदान प्रतिशत में बढ़ोत्तरी हो लेकर अनेकों जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते है लेकिन शहर के कुछ जागरूक लोगों ने एक शार्ट फिल्म 'मतदान एक प्रेम कथा' बनाकर मतदान का ना केवल महत्व बताया बल्कि मतदान करने के लिए जन-जन को जागृत करने का कार्य भी किया। 

इस शॉर्ट फिल्म का गत दिवस होटल राज पैलेस में यू-ट्यूब और सोशल मीडिया पर प्रसारण किया गया जिसे अधिक से अधिक लोगों ने पंसद करते हुए ना केवल लाईन और कमेंट दिए बल्कि हजारों लोगों ने इस शॉर्ट मूवी फिल्म को शेयर कर अन्य लोगों तक पहुंचाने का कार्य भी किया। यहां बता दें कि हाल ही में शिवपुरी में निर्मित शॉर्ट फिल्म 'मतदान एक प्रेम कथा' यूट्यूब के माध्यम से गत दिवस रिलीज हो चुकी है।

जिसका निर्माण शहर के युवा शॉर्ट फिल्म निर्माता राजेश झा द्वारा किया गया है एबं निर्देशन शहर के ही युबा फि ल्म निर्देशक अर्जुन दुबे द्वारा किया गया। फिल्म में मुख्य भूमिका शिवपुरी शहर के ही कलाकार मृदुल शर्मा (मोंटी)एबं शहर की जानी मानी पत्रकार शालू गोस्वामी द्वारा निभाई गई है यह फि ल्म पूरी तरह से एक छोटी सी प्रेम कहानी के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जगरूकता दर्शाती है इस फिल्म में अन्य कलाकारों में हरी नारायण एबं इरफान नूर कुरैशी द्वारा अभिनय किया गया है।