शिवपुरी। भगवान राम जन्मोत्सव के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के द्वारा संयुक्त रूप से रामनवमीं के अवसर पर भव्य शोभायात्रा नगर में निकाली जा रही है। बजरंग दल के जिला मीडिया प्रचार प्रसार प्रमुख मुकेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य श्रीराम जन्मोत्सव के अवसर पर नगर में 13 अप्रैल शनिवार को भव्य शोभायात्रा निकाली जा रही है। जिसे लेकर वृहद स्तर पर तैयारियां की जा रही है नगर में घर-घर और दुकानों-प्रतिष्ठानों पर ध्वज पताका फहराकर श्रीराम नाम का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है।
बजरंग दल विश्व हिन्दू परिषद सहित समस्त नगरवासियों के द्वारा निकाली जा रही यह शोभायात्रा गांधी पार्क मैदान से दोप.2 बजे प्रारंभ होगी जो नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए श्रीखेड़ापति हनुमान मंदिर परिसर के प्रांगण में संपन्न होगी। जहां विशाल धर्मसभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमे सकल हिन्दू समाज, समस्त व्यापारी वर्ग अथवा शहर के सभी गणमान्य नागरिक एवं समस्त हिन्दू संगठन से आग्रह है रामनवमीं के अवसर पर राम जन्मोत्सव के रूप में निकाली जाने वाली शोभायात्रा में अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम को भव्य बनाये।
इन मार्गों से होकर निकलेगी शोभायात्रा
बजरंग दल विश्व हिन्दू परिषद द्वारा निकाली जा रही भव्य शोभायात्रा नगर में गांधी पार्क मैदान से प्रारंभ होगी जो नगर के निर्धारित मार्गों हँस बिल्डिंग, न्यू ब्लॉक, 14 नम्बर कोठी, गांधी चौक, कोर्ट रोड़, अस्पताल चौराहा, अग्रसेन चौराहा, राजेश्वरी रोड, गुरुद्वारा चौक, पुरानी शिवपुरी रोड, नीलगर चौराहा, सुभाष चौक, काली माता मंदिर, खेड़ापति मैदान में महाआरती के समापन होगा।