शिवपुरी। शहर में आए दिन हो रही वारदातों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है। आए दिन शहर में कोई न कोई बारदात हो ही जाती है। आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश हिंगणकर द्वारा गंभीर अपराध में फरार चल रहे अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु नाम घोषित कर दिया है जो कोई भी व्यक्ति उक्त अज्ञात फरार आरोपियों को बंदी बनाने या बंदी बनवाने या उसके द्वारा बंदीकरण की शक्ति का विरोध किए जाने पर विधि संगत आवश्यक बल प्रयोग कर बंदी बनाने या बनवाने के लिए सही सूचना देगा या बंदी करवाएगा या बंदी बनवाने में पुलिस की मदद करेगा उसको घोषित राशि के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा ।
SHIVPURI NEWS
विदित हो कि बीते 26 मार्च 2019 की दरमियानी रात्रि में अज्ञात आरोपियों द्वारा मृतक पुरूष रमेशचंन्द पुत्र बाबूलाल सोनी उम्र 55 साल निवासी भदैयाकुण्ड गेट नंबर 3 शासकीय क्वार्टर भदैयाकुण्ड शिवपुरी थाना फिजिकल जिला शिवपुरी की हत्या कर दी गई जिस पर से थाना फिजिकल में अपराध क्रमांक 81/19 धारा 302 भादवि के तहत अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध कायम किया गया। उक्त अपराध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा फरार चल रहे अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 10000 रू का इनाम घोषित किया है ।
शाम करीब 09ः15 बजे फरियादी विमल कुमार जैन पुत्र भगचंन्द जैन उम्र 62 साल निवासी गाँधीपुरा वार्ड नंबर 7 नरवर थाना नरवर जिला शिवपुरी द्वारा थाना नरवर आकर सूचना दी कि अज्ञात आरोपी मुझसे 150000 रू नगदी लूट कर ले गये जिस पर से थाना नरवर में धारा 392, 34 भादवि 11,13 डकैती अधिनियम के तहत अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध कायम किया गया। आज दिनांक 11 अप्रेल 19 को उक्त अपराध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा फरार चल रहे अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 10000 रू का इनाम घोषित किया है
Social Plugin