शिवपुरी। खबर जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के ग्राम चिरवाई गनेशखेडा गांव से आ रही है। जहां बीते रोज घर में अकेली एक किशोरी के घर में गांव का ही आरोपी अपराध की नियत से घुस आया और घर में अकेली मासूम को देखकर उसके साथ रेप का प्रयास करने लगा। किशोरी चिल्लाई तो आरोपी किशोरी को छोडकर भाग गया।
जानकारी के अनुसार बीते रोज 16 वर्षीय किशोरी घर पर अकेली थी। माता पिता मंदिर पर दर्शन करने गए हुए थे। तभी गांव का ही आरोपी संजीव पुत्र दयाराम जाटव घर में घुस आया और किशोरी को दबौचकर उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। जब किशोरी चिल्लाई तो किशोरी के चाचा चाची आ गए। जिसे देखकर आरोपी फरार हो गया। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 454,354 भादवि एवं 7/8 POCSO ACT के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
Social Plugin