शिवपुरी। शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के लालमाटी इलाके में बीते रोज एक युवक ने शराब के साथ साथ जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे युवक की हालात विगडने लगी। परिजन तत्काल युवक को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार सेवा उर्फ छोटू पुत्र सीताराम जोशी उम्र 22 साल निवासी अस्पताल लालमाटी शिवपुरी शराब पीने का आदि था। बीते रोज छोटू ने घर पर ही शराब पीने के बाद नशे की हालात में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे युवक की हालात विगडने लगी। तत्काल परिजन युवक को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। इस मामले में अस्पताल चौकी से तहरीर प्राप्त होने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया है।
Social Plugin