इंडियन नेशनल कांग्रेस ने आज मध्य प्रदेश की सीटों के अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इस लिस्ट में गुना शिवपुरी लोकसभा सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है। बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को ग्वालियर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाने की मांग की जा रही थी। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस संदर्भ में एक गोपनीय सर्वे भी कराया था। काफी विचार-विमर्श के बाद अंततः ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने लिए गुना लोकसभा सीट का चयन किया।
Social Plugin