फरार वारंटियों को पुलिस पकड़ नहीं पाई, अब इनाम घोषित | Shivpuri News

शिवपुरी। आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश हिंगणकर द्वारा फरार एवं सजायावी वारंटीओं की गिरफ्तारी हेतु इनाम घोषित कर दिया है जो कोई भी व्यक्ति उक्त फरार सजायावी वारंटीओं को बंदी बनाने  या बंदी बनवाने या उसके द्वारा बंदीकरण की शक्ति का विरोध किए जाने पर विधि संगत आवश्यक बल प्रयोग कर बंदी बनाने या बनवाने के लिए सही सूचना देगा या बंदी करवाएगा या बंदी बनवाने में पुलिस की मदद करेगा उसको घोषित राशि के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा ।

माननीय उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर के निम्नांकित प्रकरणों सीआरआर क्रमांक 1246/15 में फरार सजायावी वारंटी वीरेंद्र उर्फ छोटू पुत्र दान सिंह सिकरवार उम्र 22 साल निवासी बमर रक्शा जिला झांसी उत्तर प्रदेश, हाल निवासी जादौन ढाबा एबी रोड शिवपुरी जिला शिवपुरी, सीआरआर 676/12 में आरोपी राजेश पुत्र विक्रम लोधी निवासी ग्राम तीन्धारी थाना भौती जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश सीआरए क्रमांक 972/11 में आरोपी बल्लू पुत्र कंन्दूराम जाटव उम्र 20 साल निवासी सिरसोना थाना करेरा, सीआरए क्रमांक 333/10 में आरोपी लाल हंस पुत्र चिंटू कुशवाहा उम्र 40 साल निवासी बरखेड़ा थाना पोहरी।

सीआरए क्रमांक 514/01 में आरोपी गुड्डा और देवी पुत्र प्रताप सिंह उम्र 26 साल निवासी साखनी थाना भितरवार जिला ग्वालियर, सीआरए क्रमांक 441/09 में आरोपी लाखन सिंह पुत्र परमाल सिंह यादव उम्र 25 साल निवासी ग्राम बोराडा थाना बदरवास, सीआरए क्रमांक 863/09 में आरोपी बालकिशन पुत्र काशीराम यादव उम्र 22 साल निवासी ग्राम लक्ष्मण पुरा थाना पुरानी छावनी ग्वालियर, सीआरए क्रमांक 433/09 में आरोपी रामबरन पुत्र सुघर सिंह गडरिया उम्र 39 साल निवासी ग्राम लक्ष्मण तलैया थाना बहोड़ापुर जिला ग्वालियर में फरार एवं सजायावी वारंटीओं की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा प्रत्येक प्रकरण में 10-10 हजार रुपए का नगद इनाम घोषित किया गया है