शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी के ग्राम नोन्हेटाखुर्द में गांव के दबंगों ने एक आदिवासी युवक की जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया और जब पीडि़त ने आरोपियों को कब्जा करने से रोका तो आरोपियों ने पीडि़त के घर पहुंचकर उसकी और उसकी पत्नि के साथ अभद्रता कर मारपीट कर दी। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 323, 294, 506 सहित 447 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति 3(2)(व्हीए) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
पीडि़त खेमचंद्र पुत्र माखन आदिवासी ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि बीते 7 अप्रैल को शाम करीब 7 बजे गांव के रहने वाले हरीसिंह यादव, वीरेंद्र सिंह ठाकुर निवासी खेरिया, सरबन धाकड़ निवासी धामौरा ने उसकी स्वामित्व की जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया जब इस बात का उसे पता लगा तो वह मौके पर पहुंचा जहां उसने आरोपियों से कब्जा हटाने के लिए कहा और उनसे प्रतिवाद किया तो आरोपी वहां से चले गए, लेकिन कल शाम तीनों आरोपी उसके घर पहुंचे जहां उन्होंने दोनों पति पत्नि को गालियां दी और उनके साथ मारपीट कर दी।