शिवपुरी। खबर जिले के सीहोर थाना क्षेत्र के ग्राम बहगवां में विगत रात्रि पड़ौस में रहने वाले दो परिवारों के बीच लाईट काटने को लेकर झगड़ा हो गया जिसमें फरियादी और उसकी मां पर चार आरोपियों ने मिलकर लाठियों से मारपीट कर दी। इस घटना में दोनों मां बेटा घायल हो गया। जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है।
जानकारी के अनुसार अशोक पुत्र हरीराम कोली की लाईट गांव में रहने वाले सिद्धार रावत ने काट दी। जिस पर फरियादी ने विरोध जताया तो आरोपी सिद्धार ने अपने परिवार के फूला उर्फ फूल सिंह रावत, भूरा रावत और बंटी रावत को बुला लिया और चारों ने मिलकर फरियादी अशोक की मारपीट शुरू कर दी।
इसी दौरान उसकी मां कलियाबाई उसे बचाने आई तो आरोपियों ने उसकी भी लाठियों से मारपीट कर दी जिससे दोनों चोटिल हो गए और आरोपी दोनों को मौके पर छोड़कर जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग निकले। पुलिस ने इस मामले में अशोक कोली की रिपोर्ट पर से चारों आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 323, 294, 506 सहित 3(2)(व्हीए) एससीएसटी एक्ट के तहत कायमी कर ली।
Social Plugin