शिवपुरी। मध्यप्रदेश योगा संघ इंदौर द्वारा फोर्थ ऑल इंडिया योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2019 मंगलवार को माहेश्वरी भवन इंदौर के प्रांगण में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शिवपुरी के भी योग खिलाड़ी गए हुए थे। फोर्थ ऑल इंडिया योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का शुभारंभ मध्य प्रदेश योगा संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी जी द्वारा किया गया। शिवपुरी जिला योगा संघ की टीम ने अद्भुत प्रदर्शन कर 15 मेडल पर कब्जा किया।
जिसमें गोल्ड मैडल भूमि राय, एंजल अग्रवाल, काव्या बंसले, साक्षी धाकड़, भावना परिहार को मिला। सिल्वर मेडल ह्देश सांई, भावेश परिहार, दिव्यांश परिहार, अरब श्रीवास्तव, रौनक ओझा को मिला वहीं ब्रांज मेडल हर्षिता शर्मा, नैंसी राठौर, आस्था झा, यशिका शर्मा को मिला। इस दौरान शिवपुरी जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे जिला योगा संघ के सचिव राहिल खान को सम्मानित किया गया। जिसमें मौजूद जिला योगा संघ के सह सचिव रवि कुमार जाटव व कोषाध्यक्ष विजय सेन मौजूद रहे।
Social Plugin