शिवपुरी। आज सुबह डिप्टी कलेक्टर मनोज गरवाल जो कि वर्तमान में माईनिंग विभाग की कमान संभाले हुए है ने आज अवैध रेत का कारोबार कर रहे रेत माफियाओं पर सिंकजा कसा है। जिसके चलते आज माईनिंग की टीम ने रेत मंडी पर छापा मार कार्यवाही को अंजाम दिया है। माइनिंग विभाग की टीम ने जाधव सागर पर स्थित रेत मंडी पर छापा मार कार्यवाही की और वहां से बिना रॉयल्टी रेत का विक्रय कर रहे दो डंपरों को जप्त कर लिया।
जबकि कई डंपर चालक टीम को देखकर अपने डंपर वहां से भगा ले गए। बताया जाता है कि पकड़े गए डंपरों में एक डंपर पूर्व विधायक के पुत्र का बताया जा रहा है। हालांकि डिप्टी कलेक्टर मनोज गरवाल ने स्पष्ट रूप से इस बात की जानकारी नहीं दी, लेकिन उन्होंने दबी जुबान से स्वीकार जरूर किया है। टीम ने पकड़े गए दोनों डंपरों को देहात थाने में खड़ा कर दिया है और कार्यवाही के लिए पत्र पुलिस को दे दिया है।
Social Plugin