शिवपुरी। खबर जिले के नरवर के ग्राम भीमपुर के रहने वाले एक युवक बलराम उर्फ गजराज सिंह कुशवाह की नरवर में प्रायवेट क्लीनिक संचालित करने वाले डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन लगाने के दौरान मौत हो गई। जिसकी शिकायत मृतक के चचेरे भाई ने थाने में दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार गंगाराम उर्फ गजराज सिंह कुशवाह उम्र 35 को आज सुबह सीने में दर्द की शिकायत हुई जिस पर परिजन उसे लेकर नरवर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, लेकिन स्वास्थ्य केंद्र में इलाज की व्यवस्था न होने के कारण परिजन उसे लेकर नरवर कस्बे में माधव चौक पर प्रायवेट क्लीनिक संचालित करने वाले गंगाराम अग्रवाल के यहां लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने गजराज को एक इंजेक्शन लगाया इसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई।
जिस पर डॉक्टर ने उसे सरकारी अस्पताल ले जाने की सलाह दी, लेकिन कुछ ही दूर ले जाने पर उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। बाद में पुलिस को घटना की जानकारी दी और पुलिस मौके पर पहुंची तब तक डॉक्टर अपनी क्लीनिक छोडक़र भाग निकला।
Social Plugin