शिवपुरी। करैरा ब्लॉक के सिरसौद कस्बे में मंगलवार को एक महिला गैस एजेंसी पर पहुंची। महिला का कहना है कि दो हजार रुपए लेकर भी सिलेंडर नहीं मिला। इसी बात पर महिला ने हंगामा खड़ा कर दिया। बात मारपीट तक आ गई और महिला गैस एजेंसी के लोगों की तरफ चप्पल लेकर दौड़ी।
जानकारी के अनुसार शोभा परिहार निवासी सिरसौद चौराहा का कहना है कि साक्षी गैस एजेंसी पर सिलेंडर के लिए दो हजार चार-पांच दिन पहले लिए थे। आज सिलेंडर लेने पहुंचे तो फिर से आने को कहा। इसी बात पर बहस हो गई।
महिला के साथ आए युवक को थप्पड़ मारने पर महिला नाराज हो गई। चप्पल लेकर कर्मचारी पर एजेंसी संचालक को मारने के लिए दौड़ी। लोगों ने बीच बचाव कर लिया। एजेंसी संचालक ने डायल 100 पर सूचना दे दी। पुलिस ने आकर मामला शांत कराया।
Social Plugin