मेडिकल कॉलेज सहित जिले को अनेक सौगात देने पर कल होगा सांसद सिंधिया का अभिनंदन | Shivpuri News

0
शिवपुरी। शिवपुरी जिले को मेडिकल कॉलेज सहित अनेक सौगातें उपलब्ध कराने पर कैलाशवासी माधवराव सिंधिया स्मृति न्यास सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का 24 मार्च रविवार को रात्रि 7 बजे जलमंदिर मैरिज हाउस न्यूब्लॉक में अभिनंदन करेगा। वहीं सांसद सिंधिया द्वारा किए गए कार्यों के प्रति न्यास उनके प्रति कृतज्ञता भी ज्ञापित करेगा। 

अभिनंदन समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिह तामर, स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट, महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी सहित मंत्रीगण महेंद्र सिंह सिसोदिया, लाखन सिंह और प्रभुराम चौधरी तथा जिला कांग्रेस अध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव उपस्थित रहेंगे। 

कैलाशवासी माधवराव सिंधिया स्मृति न्यास के सदस्य जगमोहन सिंह सेंगर, पदम चौकसे, खलील खान, अब्दुल रफीक अप्पल, रामकुमार शर्मा, हरिमोहन लढ़ा, अनिल शर्मा अन्नी, वीरेंद्र शिवहरे, राकेश जैन आमोल, नरेंद्र जैन, राजेशबिहारी पाठक, योगेश करारे, पदम सोनी, रामकुमार यादव, अमित शर्मा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अभिनंदन समारोह में नगर के गणमान्य नागरिकगण, अभिभाषकगण, चिकित्सकगण, पत्रकार बंधु, लायंस क्लब, रोटरी क्लब सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता व्यापारीगण, नगरपालिका के पार्षदगण आदि सांसद सिंधिया का अभिनंदन करेंगे। स्मृति न्यास के सदस्यों ने नगर के गणमान्य नागरिकों से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है। 

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!