शिवपुरी। खनियाधाना से 10 किमी दूर बुधना डैम पर नहाते वक्त नगर पंचायत कर्मचारी कोमल पुत्र चिप्पे केवट पानी की टंकी से गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मौके पुलिस पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
बताया जाता है कि कोमल होली खेलने के बाद अपने साथियों को लेकर नहाने बुधना डैम पर गया हुआ था। डैम पर बनी पानी की टंकी पर लेजम लगाकर नहाते समय उसका पैर फिसल गया और करीब 40 फीट ऊंचाई से वह नीचे गिर गया जिससे उसके हाथ पैर व शरीर में गंभीर चोटें आईं जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे शिवपुरी रैफर कर दिया और शिवपुरी लाते समय अमोला के पास उसकी मौत हो गई।
Social Plugin