शिवपुरी। भौंती थाना क्षेत्र में कल रात पिता पुत्र ने मिलकर चाकू मारकर युवक की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद हत्यारे भाग खड़े हुए। पुलिस ने आरोपीगण सिरनाम लोधी और उसके पुत्र केपी लोधी निवासीगण ग्राम पिपरौदा थाना कोलारस के विरूद्ध भादवि की धारा 302 और 294 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। हत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
मृतक चंदन लोधी की पुत्री रामदेवी लोधी ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया कि उनका पिता जब घर में था तब रात अचानक दोनों आरोपीगण सिरनाम लोधी और केपी लोधी घर में घुस आए और वह जोरजबरदस्ती से उनके पिता चंदन लोधी को ले जाने लगे।
आरोपीगण गंदी गंदी गालियां भी दे रहे थे। जब पिता चंदन लोधी ने इसका विरोध किया तो आरोपीगणों ने चाकू निकालकर उसके पेट में मार दिया जिससे उसके पिता चंदन लोधी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।