शिवपुरी। पिछले 24 घंटों में इंदार और करैरा थाना क्षेत्र में दो युवतियों के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं हुई हैं। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के विरूद्ध भादवि की धारा 354 के तहत छेड़छाड़ का मामला कायम किया है। पहली घटना इंदार थाना क्षेत्र में 23 मार्च को सुबह 11 बजे की है। ग्राम रामगढ़ चक के रास्ते में जब विवाहित महिला सोनाबाई (बदला हुआ नाम) जब जा रही थी तो आरोपी शिशुपाल परिहार ने उसकी इज्जत लूटने के उद्देश्य से सूनसान रास्ता देखकर उसके साथ छेड़छाड़ कर दी और बड़ी मुश्किल से महिला अपनी इज्जत बचा सकी।
इंदार पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी शिशुपाल परिहार के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है। दूसरी घटना करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम अन्दोरा की है। बताया जाता है कि अविवाहित महिला जब अपने घर में थी तब 23 मार्च को दोपहर 2 बजे आरोपीगण निक्की पुत्र निकेश निवासी हरीपुरा थाना डबरा और भगवंत रावत निवासी चितावनी थाना डबरा उसके घर में घुस आए तथा अकेले देखकर छेड़छाड़ प्रारंभ कर दी। युवती के चिल्लाने पर आरोपीगण भाग खड़े हुए।
Social Plugin