शिवपुरी। अखिल भारतीय मास्टर मीट का आयोजन गत दिनों सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में राष्ट्रीय मास्टर मीट एशोसियेशन द्वारा आयोजित की गई, जिसमें एम.के. धौलपुरी ने म.प्र. का प्रतिनिधित्व करते हुए एथलेटिक्स खेल में गोला फैंक जेवलीन थ्रो एवं हाई जम्प खेलों में भाग लिये, जिसमें 50 से 55 वर्ष आयु वर्ग में भाग लेते हुए गोला फैंक प्रतियोंगिता में 11.10 मीटर का गोला फैंक कर तीसरा स्थान ब्रांज मेडल प्राप्त किया।
वहीं राजस्थान ने 13 मीटर गोला फेंक कर प्रथम स्थान, पंजाब ने 11.37 मीटर गोला फैंक कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एम.के. धौलपुरी जी इस उपलब्धि पर शहर के युवा एवं वेट्रन खिलाडिय़ों ने श्री धौलपुरी को बधाई दी, बधाई देने वालों में श्री विष्णु गोयल एडवोकेट, अजय सांखला, सी.बी. पाण्डेय, छोटे खां, पवन शर्मा, गिरीश मिश्रा(मामा) मनीष गोयल(काका) संजय शर्मा, वसंत शर्मा, आदि ने बधाई दी।
Social Plugin