शिवपुरी। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित वोर्ड की परीक्षायें आज से प्रारंभ हो गई। जिसमें आज विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया। छात्रों का आज संस्कृत का प्रश्न पत्र था।
जिसमें एक भी नकलची छात्र नहीं मिला। जबकि शिक्षा विभाग द्वारा नकल रोकने के लिए सभी समुचित प्रबंध किए गए थे। जिसमें शिवपुरी में छात्र एवं छात्राओं की कुल संख्या 5584 जिसमें उपस्थित छात्रों की संख्या 5286 रही।
वहीं पिछोर में 4315 में से 4032, खनियांधाना में 2553 में से 2441, करैरा 3387 में से 3206, नरवर में 2566 में 2404, पोहरी में 2654 में से 2435 कोलारस में 1694 में से 1558 वहीं बदरवास में 1911 में से 1816 ही छात्र परीक्षा में उपस्थित रहे तथा शेष छात्र अनुपस्थित रहे। जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर शिक्षा विभाग द्वारा की गई चुस्त दुरूस्त व्यवस्था के चलते आज परीक्षा के पहले दिन एक भी नकलची छात्र नहीं मिला।
Social Plugin