शिवपुरी। कांग्रेस सरकार ने युवाओ के स्वाभिमान बचाने युवा स्वाभिमान योजना की शुरूवात की हैं,अब युवा अपना स्वाभिमान बचाने के लिए पशुओ को हांका लगाऐंगें। और इसके लिए पोस्ट भी निकाली गई है। जिले में 76 पद स्वीकृत किए गए हैं,इसके लिए 96 आवेदन आए है। बेरोजगारों को पहले ट्रेनिंग दी जाऐगी। फिर 100 सौ दिन का बेरोजगारी भत्ता मिलेगा
आईटीआई द्वारा ट्रैनिंग दी जाएगी, रोचक रहेगी पशु हांकने की ट्रैनिंग :
ऐसा पहली बार देखने में आ रहा है कि कोई सरकार पशु हांकने की भी ट्रैनिंग दिलाएगी। ट्रैनिंग की व्यवस्था औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) द्वारा की जाएगी। ट्रैनिंग के दौरान पहली बार पशु हांकने का प्रशिक्षण काफी रोचक रहेगा। देखना यह है कि ऐसी ट्रेनिंग के लिए किसे ट्रेनर के रूप में लिया जाएगा।
निकाय पोस्ट आवेदन
शिवपुरी 20 22
बदरवास 08 11
बैराड़ 08 11
करैरा 08 13
खनियाधाना 08 22
कोलारस 08 02
नरवर 08 06
पिछोर 08 14
कुल 76 96
Social Plugin