शिवपुरी। खबर जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के ग्राम दिनारा में कल रात जीप की टक्कर से 7 वर्षीय बालिका पलक योगी पुत्री आनंद योगी की मृत्यु हो गई है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी चालक के विरूद्ध भादवि की धारा 304 ए का मामला कायम कर लिया है।
जानकारी के अनुसार दिनारा में पिछोर तिराहे पर अशोक होटल के पास कल रात जीप चालक अपनी जीप क्रमांक एमपी 07 ए 7298 काफी तेज गति से चला रहा था। जीप चालक ने अपनी जीप से टक्कर सडक़ से जा रही बालिका पलक में मार दी। जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
Social Plugin