शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर विधायक केपी सिंह के ड्रायवर रामलाल लोधी द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले का पर्दाफाश हो गया है। पुलिस जांच में स्पष्ट हुआ है कि अपनी पत्नि के अवैध संबंधों से त्रस्त होकर ड्रायवर रामलाल ने आत्महत्या की थी। पुलिस ने मृतक की पत्नि और उसके प्रेमी गोपाल लोधी के विरूद्ध भादवि की धारा 306 के तहत आत्महत्या उत्पीडऩ का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार 22 जनवरी 2019 को मृतक रामलाल लोधी पुत्र आशाराम लोधी निवासी नयागांव की लाश महुआ के पेड़ पर फांसी के फंदे पर झूलती हुई मिली थी। इस समय पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में ले लिया था। विचेना के दौरान पुलिस ने मृतक के माता पिता भाई सहित अन्य ग्रामीणों के बयान लिए।
बयानों से स्पष्ट हुआ कि मृतक की पत्नि के गोपाल लोधी से अवैध संबंध थे और रामलाल ने अनेक बार अपनी पत्नि को समझाकर अवैध संबंध समाप्त करने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं मानी। इस कारण मृतक फांसी लगाने के लिए रस्सी लेकर चला। फोन पर उसने अपनी पत्नि को भी सूचना दी कि वह फांसी लगा रहा है। इसके बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
Social Plugin