सांसद सिंधिया 5 को करेंगे शिवपुरी मेडीकल कॉलेज का लोकार्पण,पढिए पूरा दौरा कार्यक्रम | Shivpuri News

0
शिवपुरी। गुना शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के दिग्गज नेता और सांसद श्रीमंत ज्योतिरात्यि सिंधिया 5 मार्च को शिवपुरी में मेडीकल कॉलेज का लोकार्पण तथा कोलारस में विभिन्न सामाजिक सम्मेलन तथा 6 मार्च को शिवपुरी में विभिन्न कार्यक्रम तथा बदरवास और खनियाधाना में अंत्योदय मेला और धार महादेव में सामाजिक सम्मेलन तथा किसानों को फसल ऋण मुक्ति प्रमाण पत्र वितरण करेंगे।


सांसद श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने दो दिवसीय दौरे के तहत ग्वालियर से प्रस्थान कर 1 बजे शिवपुरी आकर मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण। उपरांत 2.30 बजे कोलारस पहुचंकर जाटव समाज सम्मेलन में भाग लेंगे। उपरांत 4 बजे खरैह पहुंचकर लोधी समाज के सम्मेलन में भाग लेंगे तथा वीरांगना अवन्ती बाई लोधी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे तथा 132 के.बी पॉवर हाउस का लोकार्पण करेँगे ।

उपरोक्त जानकारी प्रदेश कांग्रेस महासचिव ओर सांसद प्रतिनिधि हरवीर सिंह रघुवंशी ने देते हुए बताया उपरांत सायः 6.30 बजे सुरवाया, विधानसभा शिवपुरी पहुचंकर आपकी पेंशन आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होंगे। उपरांत 8 बजे शिवपुरी आकर विभिन्न सामाजिक संगठनों से मुलाकात करेंगे तथा आई.टी.सेल जिला एवं ब्लॉक अध्यक्षों की मीटिंग लेंगे तथा शोक संवेदना कार्यक्रम में शामिल होंगे। रात्रि विश्राम शिवपुरी बॉम्बे कोठी। 


सासंद श्रीमंत सिंधिया अगले दिन 6 मार्च बुधवार को सुबह 9.30 बजे जनसर्म्पब बॉम्बे कोठी। उपरांत 10 बजे पेशनर रिटार्यड कर्मचारी के संगठन के सम्मेलन। उपरांत 10.45 पर पंचायती राज सम्मेलन में भाग लेंगे। उपरांत 11.45 बजे राष्ट्रीय ग्रामीण अजीवका मिशन कार्यक्रम में शामिल होंगे। सांसद श्रीमंत सिंधिया शिवपुरी से 1 बजे प्रस्थान कर 2 बजे बदरवास (जीतखेड़ी) पहुचंकर आदिवासी चौपाल कार्यक्रम में भाग लेंगे। 

उपरांत बदरवास में दोपहर 2.45 पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित अंत्योदय मेला तथा जय किसान फसल ऋण मुक्ति प्रमाण पत्र वितरण करेंगे। उपरांत बदरवास से रन्नौद होकर शिवपुरी विधानसभा के धार महादेव बरैला तिराहे पर पहुंचकर समय 4 बजे वीरांगना रानी अवन्ती बाई लोधी प्रतिमा का अनावरण करेंगे। उपरांत खनियाधाना पहुंचकर सायः 6 बजे जिला प्रशासन द्वारा आयोजित अंत्योदय मेला तथा जय किसान फसल ऋण मुक्ति प्रमाण पत्र वितरण करंगे। उपरांत चंदेरी प्रस्थान।  

सांसद प्रतिनिधि हरवीर सिंह रघुवंशी ने आगे बताया कि सांसद सिंधिया अपने इस दौरे में जहां विभिन्न शासकीय कार्यक्रम किसान एवं पंचायती राज सम्मेलन तथा विभिन्न विकास कार्यां का भूमिपूजन करेंगे वही विभिन्न समाज के कार्यक्रम में भाग लेंगे। वहीं शिवपुरी की जीवनदायिनी ऐतिहासिक उपल्ब्धी मेडीकल कॉलेज 5 मार्च को जनता को समर्पित करेंगे। वही ं6 तारीख को बदरवास और खनियाधाना में अंत्योदय मेले में शामिल होंगें। 

Virus-free. www.avg.com

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!