शिवपुरी। नरवर थाने की मगरौनी क्षेत्र के किशनपुर गांव में 19 साल की युवती ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती ने कमरे की अंदर से कुंदी लगा ली थी और टीवी का वॉल्यूम फुल कर दिया था जिससे घर वालों को आहट नहीं हो सकी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक पूनम पुत्री जगनू शाक्य उम्र 19 साल निवासी किशनपुर ने शनिवार की दोपहर 12 बजे फांसी लगा ली। परिजनों ने पुलिस को बताया कि पिता दोपहर 12 बजे छत पर सो रहे थे। छोटी बच्ची कमरे का गेट खोलने पहुंची तो अंदर से कुंदी लगी हाेने से नहीं खुला। छत पर सो रहे पिता को सूचना दी।
पिता जगनू नीचे आए और दरवाजा नहीं खुलने पर तोड़ दिया। अंदर देखा तो पूनम का शव फांसी पर झूल रहा था और टीवी की तेज आवाज थी। इसलिए कमरे में पूनम की आहट भी सुनाई नहीं दी। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
Social Plugin