शिवपुरी। आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर ने ट्रेक्टर चोरी के मामलों में फरार चल रहे आरोपीयों पर इनाम घोषित किया है। कोई भी व्यक्ति उक्त फरार आरोपियों को बंदी बनाने या बंदी बनवाने या उसके द्वारा बंदीकरण की शक्ति का विरोध किए जाने पर विधि संगत आवश्यक बल प्रयोग कर बंदी बनवाएगा या बंदी बनवाने में पुलिस की मदद करेगा उसको घोषित राशि के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा ।
03 जनवरी 19 को फरियादी भवानीशंकर पुत्र बाबूलाल धानुक उम्र 39 साल निवासी ग्राम मालबर्वे थाना पोहरी का एक फार्मट्रक ट्रेक्टर नीले रंग का एमपी 33 एबी 3842 कुल कीमत 90000 रू का किसी अज्ञात चोंरों द्वारा चोरी करने के संबंध में सूचना दी जिस पर से थाना पोहरी में अपराध क्रमांक धारा 379 भादवि का अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध कायम किया गया दिनांक 11.02.19 को उक्त अपराध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा फरार चल रहे अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 5000 रुपये का ईनाम घोषित किया है ।
दिनाँक 31 जनवरी 19 को फरियादी नवजोत सिंह पुत्र बल्देव सिंह जाट दम्र 29 साल निवासी झिरी थाना पोहरी का एक आयशर ट्रेक्टर सिल्वर कलर का आर.जे. 13 आर.सी. 1768 कुल कीमत 190000 रू का किसी अज्ञात चोंरों द्वारा चोरी करने के संबंध में सूचना दी जिस पर से थाना पोहरी में धारा 480,380 भादवि का अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध कायम किया गया दिनांक 11.02.19 को उक्त अपराध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा फरार चल रहे अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 5000 रुपये का ईनाम घोषित किया है ।
दिनाँक 31 जनवरी 18 को फरियादी नरेश पुत्र जगदीश सिंह धाकड़ उम्र 35 साल निवासी झलवासा थाना बैराड़ जिला शिवपुरी का एक स्वराज कम्पनी का ट्रेक्टर नीले सफेद रंग का एमपी 33 बीए 5456 कुल कीमत 250000 रू का किसी अज्ञात चोंरों द्वारा चोरी करने के संबंध में सूचना दी जिस पर से थाना बैराड़ में अपराध क्रमांक 01/19 धारा 379 भादवि का अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध कायम किया गया ,दिनांक 11.02.19 को उक्त अपराध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा फरार चल रहे अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 5000 रुपये का ईनाम घोषित किया है।
Social Plugin